नगर निगम सोलन ने कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सोमवार से शुरुआत की है। मेयर ऊषा शर्मा और नगर निगम आयुक्त एकता काप्टा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करना और रेबीज के खतरे को कम करना है। पहले दिन 17 कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन किया गया।