रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी फैक्ट्री रोलिंग सरिया मिल चिटिकपुर रनिया के मैदान में बनी हौज के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष का शव मिला था।वहीं अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम शिव शंकर तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी निवासी अशोक गुप्ता का मकान, रनिया थाना रनिया का रहने वाला है।