मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को समय करीब 12 बजे समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में उर्वरकों की किल्लत से जूझ रहे किसानों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं विभागीय अधिकारियों से किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।