नहटौर मे भारतीय किसान यूनियन सामाजिक की आम के हरे भरे पेड़ो को केमिकल डालकर सुखाने की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने आम के बाग में पहुंचकर जांच करते हुए पेड़ो के जड़ो के पास की मिटटी के परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित किए है।डिप्टी वन रेंजर हरदेव सिंह ने रविवार की सांय करीब 5 बजे बताया कि जांच के लिए नमूने लैब में भेजे गए है।