चुरचू प्रखंड के कजरी पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा टोला निवासी 62 वर्षीय बाबूराम मांझी बुधवार को जंगल में खुखड़ी चुनने गए थे और तभी से लापता थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उनका क्षत-विक्षत शव जंगल में देखा। वन विभाग ने पुष्टि की कि उनकी मौत हाथियों के हमले से हुई है। विभाग ने परिजनों को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई।