शिवपुरी के दिनारा के रहने वाले ब्रजपाल यादव ने आज मंगलवार की दोपहर जनसुनवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में हुए कथित वित्तीय घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि छात्रावास की अधीक्षका शकुंतला यादव ने फर्जी फर्मों के नाम पर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि ट्रांसफर की। मामले की जांच के बाद अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया, लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं हुई।