भाकपा माले की एक टीम सोमवार को 9 बजे मुफ्फसिल क्षेत्र के महुआडांड़ में जुटी और यहां से निकल कर धनबाद के नेहरू सामुदायिक भवन में एक दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन में शामिल हुई। सम्मेलन में पुराने कमिटी को भंग किया गया और नए कमिटी को बनाया गया।बैठक में सिंदरी और निरसा विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।