अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। किसी अभियान के तहत सोमवार को दोपहर तीन बजे नौगांवा थाना पुलिस ने नंगला चिरावड़ा गाँव में दबिश देकर एक आरोपी रामवीर पुत्र संपतराम जाति गुर्जर को एक अवैध देसी बंदूक एक नाली बारह बोर एक अवैध देसी कट्टा बारह बोर के साथ गिरफ्तार किया है।