आंवला तहसील के ग्राम पराबहाउददीनपुर में एक गंभीर घटना सामने आई। पीडित ने रविवार को दोपहर एक बजे दी जानकारी में बताया कि दूसरे समुदाय के कई युवकों ने शनिवार को एक हिंदू युवक को घेरकर मारपीट की थी। इसके बाद उन्होंने दो अन्य युवकों को उनके घर से खींचकर सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।