मामला बुधवार दोपहर 1 बजे का है। जंहा सोरों के गार्डनर मेमोरियल स्कूल का कक्षा 3 का छात्र गोविंद संदिग्ध हालत में सर फटने से घायल हो गया। परिवार ने स्कूल पर घायल छात्र की सूचना नही देने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। और स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन से कार्यवाई की मांग की। घायल छात्र के सर में 4 टाँके लगाए गए है।