भदफर, रमुवापुर चंदवासोत मंझरी पासिन मंझरी कारिंदा, घोसियाना टिकौना तेजवापुर, बेलवा डिंगरा, पट्टी दहेली रमपुरवा बेलवा पुरा, रतौली सोंसरी मुशियाना रतौलीडीह अमरनगर गुरेला आदि कई दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया और खेतों में धान की फसल पूरी तरह से डूब गई वहीं गन्ना की फसल भी पानी भर जाने से प्रभावित हुई है।