पटहेरवा थाना क्षेत्र के रजवटिया गांव के टोला मथौली में यह हादसा हुआ। मजदूर फोरलेन के किनारे जमीन के नीचे मशीन से पानी का पाइप डाल रहे थे। इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रहा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर मशीन, ट्रैक्टर और पानी के टैंकर से टकरा गया। मृतक कारुल यादव बरहा पोस्ट फुलवरिया थाना डुमरिया, गया बिहार का रहने वाले थे। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।