सनावद नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से खेत में लगी मोटर और कापर वायर चोरी होने की घटना बढ़ गई थी।मंगलवार रात मे ग्राम बिजलवाड़ा मे एक किसान के खेत से तीन मोटर चोरी हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण आसपास के क्षेत्र में मोटर व चोर की तलाश मे जुट गए।वही ग्राम नलवा मे मोटर चोरी करते एक चोर को पकड़ा। व उसके दो साथी भाग गए।