शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में सोमवार को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार का स्थानांतरण और जेई धीरज कुमार राय, और डाटा आपरेटर पप्पू कुमार को दुसरे विभाग में होने पर विदाई सह समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जेई अजय कुमार एवं संचालन पीआरएस शंभू प्रसाद ने किया। मिथिला रीति रिवाज के अनुसार सम्मानित कर विदाई दी गई ।