कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के स्थित हिल ब्लॉक में वन कर्मियों को गश्त के दौरान घायल हथिनी ने दम तोड़ दिया है। पार्क के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने दिन गुरुवार को 11 बजे बताया हथिनी के शरीर पर बाघ के हमले के निशान मिले थे। उन्होंने बताया घायल हथिनी का उपचार किया जा रहा था, जहाँ उपचार के दौरान घायल हथिनी की मौत हो गई है।