विदिशा में चल रही भारतीय सेना के अग्निवीरों की भर्ती में पहले दिन शुक्रवार देररात 10 बजे बैतूल से आने वाले 633 अभ्यर्थियों में से 569 हुए शामिल, खेल स्टेडियम के चारों तरफ बनाया गए सुरक्षित ट्रैक पर अभ्यर्थियों ने दौड मे भाग लिया। वही देररात विदिशा एसपी रोहित काशवानी और ब्रिगेडियर ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचे।