जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने पंचायत राहनु के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहने के कुटली गांव का बुधवार दोपहर 12 दौरा कर आपदा से तबाह हालात का प्रत्यक्ष जायज़ा लिया। भारी वर्षा और भू-स्खलन से तबाह हुए घरों, दुकानों और खेतों को देखकर ग्रामीणों के आंसू छलक पड़े। गांव के लोग अपना दर्द और नाराज़गी छुपा नहीं पाए और खुले शब्दों में प्रशासन की लापरवाही है।