केरेडारी के हेन्देगीर जंगल व तिलैया टोला पहुंचा हाथियों का झुंड लोगों में दहशत केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर के जंगल में 22 हाथियों का झुंड पहुँचा गया है जिससे लोगो मे काफी दहशत का माहौल है!शुक्रवार रात्रि पताल पंचायत के बुचाडीह गांव के तिलैया टोला निवासी कितनी देवी,मंगरा मुंडा व रानी देवी का घर तोड़ दिया, एवं खाने का चावल भी चट कर गए।