जिला हमीरपुर के भोटा बाईपास पर चुआण गांव के समीप मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची ट्राले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान समाक्षी पुत्री देवेश कुमार निवासी गांव चुआण, डाकघर भोटा, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।