फतेहपुर जनपद के खजुहा ब्लाक क्षेत्र के मदुरी गांव में गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे से दंगल प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान ने फीता काटकर तथा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। सर्वोच्च इनाम 51000 रुपए के लिए मुंबई के पहलवान टाइगर ने हापुड़ के पहलवान तालिब राणा को पराजित कर दिया।