कुंभराज तहसील के मृगवास थाना के बोरखेड़ा गांव में 5 सितंबर की शाम को चलती बाइक में आग लग गई। वायरल वीडियो में बताया, बोरखेड़ा निवासी रामविलास भील बाइक से जा रहा था रास्ते में चलती बाइक पर अचानक आग लगी तो वह बाइक छोड़कर दूर खड़ा हो गया और पूरी बाइक को आगे चपेट में ले लिया। रामविलास भील पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन बाइक आग में पूरी तरह से जलकर राख हो गई।