बाराचट्टी थाना क्षेत्र के nh2 जीटी रोड के किनारे केवलिया मोड़ के पास बीते रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा तीन पोल का तार काटकर चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को शाम 4:00 बजे पेटी कॉन्टैक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि 33 हजार बिजली का काम बुमेर जीएसएस से बरवाडीह पीएसएस तक कराया है जिसे अज्ञात चोरों को जरा तीन पोल से तार चोरी कर ली गई है।