फ़िरोज़ाबाद शहर के बघेल कॉलोनी इलाके नगर निगम कर्मचारी ऒर स्थानीय लोग उस बक्त आमने सामने आ गये। ज़ब कर्मचारियों नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को बम्बा रोड पर खड़ी कर दी गयी। दुरगंध ऒर गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों विरोध किया तो नगर निगम कर्मचारी झगडे पर उतर आये। मामला मारपीट करने से पहले स्थानीय पार्षद ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया है।