खबर रुदौली कोतवाली परिसर की है जहां आगामी गणेश चतुर्थी पर्व और बारा वफात पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, अयोध्या पुलिस मीडिया सेल द्वारा रविवार की देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रुदौली कोतवाली में हुई बैठक में CO रुदौली आशीष निगम, SDO रुदौली विकास धर दूबे सहित कोतवात रुदौली संजय मौर्य ने शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया है।