मल्लावां थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में बाढ़ के पानी मे रील वीडियो बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया।पानी मे नाव पलट गई जिसके कारण 9 लोग डूब गए।जिनमे से एक की मौत हो गई।दरअसल गांव के बाहर बाढ़ के पानी मे 9 युवक छोटी नाव से जलविहार कर रील वीडियो बना रहे थे इस दौरान अचानक नाव पलट गई।इस घटना मे एक युवक की डूबने से मौत हो गई।जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया।