शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष व रुमझुमा निदेशक जीवन सिंह मेहता ने बताया कि पहले दिन डांस प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग के बालक-बालिकाओं की ओर से की जा रही है। प्रतियोगिता में करीब 28 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद शनिवार को जूनियर, सीनियर और ओपन वर्ग की होगी।