आज गुरुवार को करीब 4:30 बजे उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया कि जिले भर से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।यह उपलब्धि जिले के 38 स्थानो पर छापेमारी कर अर्जित की गई। जिसमें 7 शराब तस्कर एवं 8 शराबी शामिल है।वहीं 125 किलोग्राम गांजा एवं करीब 288 लीटर देशी/विदेशी शराब जब्त किया गया।वही ड्रोन के माध्यम से झंझारपुर एवं लखनौर थाना क्षेत्र से करीब 530 ।