भोरे,फुलवरिया व विजयीपुर आदी प्रखंडों के विप्र बंधुओं से शनिवार की दोपहर एक बजे परशुराम जयंती आयोजन समिति के तरफ से 24 अगस्त को गोपालगंज में होने वाले तुलसी के राम ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत कार्यक्रम के स्थगित होने पर नहीं आने की अपील की गई है। जल्द ही आगे की तिथि निर्धारित की जाएगी। पूर्व सांसद काली पांडे के निधन पर उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया है।