कुल्लू जिले की सैंज घाटी में पिछले तीन सालों से लगातार पिन पार्वती नदी में बाढ़ आ रही है। इस बार भी बादल फटने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आई है। इससे मकानों के साथ जमीन और फसलें भी तबाह हुई है। कृषि विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ से करीब 30 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ है।