जिले में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे है। महानगरों के बाद अब पहाड़ के लोग साइबर ठगों के निशाने पर है। साइबरों ठगों ने अल्मोड़ा में तीन लोगों से पांच लाख से अधिक रुपय ठग लिए। नगर निवासी नंदा बल्लभ ने सौंपी तहरीर में बताया कि फेक कॉलर ने उन्हें झांसे में लेकर 04 लाख 56 हजार 05 सौं रुपय ठग लिए। कोतवाली पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।