करौली कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाई करते हुए स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी अध्यात्म और DST प्रभारी देवेश कुमार ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में स्मैक तस्कर रामलखन उर्फ पपली पुत्र हरी माली निवासी नकटीपुरा बरखेडा को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से 3 लाख रुपये की 16.84 ग्राम स्मैक जप्त की गई।