सिमडेगा झूलन सिंह चौक के पास शुक्रवार के शाम 5:00 बजे एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिला जहां पर जलडेगा के एक युवक का पॉकेट में रखा मोटरोला कंपनी का स्मार्टफोन अचानक ब्लास्ट कर गया। युवक ने किसी तरह मोबाइल को दूर पर अपनी जान बचाई ।बताया गया कि युवक बाइक से सिमडेगा आया था और अचानक पॉकेट गर्म होने लगा निकाल कर देखा तो उसमें आग लग चुकी थी।