शिप्रा नदी के तट पर सिख समाज द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। रविवार सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।