डेंगू पर नियंत्रण के लिए जिले में मच्छरों से बचाव का अभियान जारी है।इसी क्रम में जिला अस्पताल परिसर,CMO कार्यालय और जिला क्षय रोग केंद्र परिसर में छोटे जलस्रोतों की सफाई की गयी।साथ ही एंटी लार्वल का छिड़काव भी किया गया।इस दौरान भवनों की छतों पर भी छोटे जलस्रोतों का निस्तारण किया गया,उक्त की जानकारी CMO प्रेस ग्रुप द्वारा सोमवार शाम 5 बजे प्राप्त हुआ है।