चुरचू: प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जनजातीय विकास मंत्रालय की ओर से कर्म योगी अभियान की शुरुआत हुई। बीडीओ ललित राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व एनजीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।अभियान का उद्देश्य आदिवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य योजनाओं से जोड़ना है। शुरुआती चरण में छह पंचायतों के कुछ गांव शामिल है।