पुलिस थाना छोटीसादड़ी की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे 20-20 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।