सोमवार की रात 9:15 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज के मुहाने पर दो पहिया वाहन से जा रहे जलज अरोड़ा और उनकी पत्नी के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात घटित हुई है। जलज ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ओवरब्रिज पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो युवको ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन और कोतवाली की पुलिस पहुंची।