घटना बुधवार 4बजे की है उक्त नावालिग उम्र 14वर्ष अपने छोटी बहन के साथ गाँव बगल खेत तरफ गई थी, जहाँ हिन्दुडीह गाँव का सतारी देवगम उम्र 22वर्ष पिता सोंडा देवगम ने नावालिग को अकेली देख झाड़ी दुष्कर्म किया चुकी पीड़िता अपाहिज के साथ बोल भी नहीं पाती जिससे बिरोध भी नहीं कर पाई, दूर खेल रही बहन ने देख कर हल्लामचाने पर आरोपी भागने लगा तो ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा