पालीगंज स्थित पुनपुन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। मौत की घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। एसडीआरएफ के सहयोग से मृतक बच्चे का शव बरामद किया गया है। मृतक बच्चे का शव गुरुवार की दोपहर 2:15 के करीब बरामद की गई। मृतक करहर गांव के धर्मेंद्र यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार बताया जा रहा है।