केसरगढ़ पंचायत में बंद पड़े चापानलों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिल रही है। विधायक की पहल पर चापानल मिस्त्री और उपकरणों की व्यवस्था की गई है, जिससे अधिकांश चापानल सुचारू रूप से कार्यरत हैं और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। विधायक के प्रयास से ग्रामीणों की समस्या का समाधान हुआ है।