बहादुरगंज थाना की पुलिस के द्वारा NH-327E दारूलउलूम चौक के पास से एक व्यक्ति सुशील कुमार पिता सहदेव प्रसाद, सा० दोहरिया, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज को मादक पदार्थ (गांजा जैसा पदार्थ) कुल वजन 24.450 किलोग्राम ₹4,500 कैश के साथ पकड़ा गया।उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर रविवार को दोपहर के लगभग 12 बजे न्यायिक हिरासत में भेजनें हेतु कारवाई की जा रही है.