चूरू जिले के राजगढ़ में श्री हनुमान श्याम मन्दिर ढाणी स्वाम्यियान राजगढ़ से सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ मन्दिर से रवाना होकर बिजली बोर्ड में स्थित बालाजी मंदिर में डाक ध्वजा को लेकर सालासर बालाजी महाराज धाम के लिए रवाना हुए। संजय नाथ महाराज के सांनिध्य में पैदल यात्री संघ सालासर बालाजी मन्दिर धाम में पहुंचेंगी। इस दौरान भाजपा नेता कृष्ण भाकर ने रवाना किया।