बैरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांददियर जेपी नगर मुख्य मार्ग से शुक्रवार की दोपहर में करीब दो बजे एक बाल अपचारी को करीब 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ निरूद्ध किया है। पुलिस की माने तो शुक्रवार को पुलिस टीम चांददियर से टोला शिवन राय चौराहे की तरफ जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली।