थाना बघौली पर सूचना प्राप्त हुई कि सुल्तान और मोहम्मद इकरार निवासीगण ग्राम छोट्टनपुरवा थाना बघौली द्वारा अवैध रुप से बकरों को काट कर उनके मांस को बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना बघौली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सुल्तान और मोहम्मद इकरार को गिरफ्तार किया गया।