रामगढ़/कांजो, सिलठा ऐ बड़ीरणबहियार ,पहाड़पुर ,भतोडिया बी , धोबा अमडापहाडी समेत आधा दर्जन से भी अधिक पंचायतो में शुक्रवार 11am को प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा योजना शिविर में लक्ष्य से काफी कम फसल बीमा कराने जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर इन पंचायतों में 29/8/25से आगामी 31/8/25 तक प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा का विशेष केम्प का आयोजन किया जाएगा।