मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने पुलिस बल को शनिवार शाम 5:00 बजे निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि गश्त में तेजी लाई जाए। साथ ही संवेदनशील स्थानों की भी विशेष चेकिंग हो जिस किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। साथ ही अपराधों पर रोक लगाई जा सके और अपराधियों की धर पकड़ भी हो सके।