छतरपुर तहसील क्षेत्र के निवारी गांव से निकले हाईवे पर बैठी गाय एवं आवारा मवेशी प्रशासन के लिए अब किसी चुनौती से कम नहीं हैं छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने एक आदेश जारी करके नेशनल हाईवे सहित सड़को से आवारा मवेशी हटाने का फरमान सुनाया था लेकिन शनिवार 30 अगस्त दोपहर 3 बजे जब प्रदेश के मुखिया का आगमन छतरपुर हो रहा था तब यह हालात निवारी गांव की सड़कों की थी !