बुधवार की सुबह जयपुर बरेली हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया पलटने से टैंकर में आग लग गई चालक ने कूद कर जान बचाई टैंकर में केमिकल होने से आग वे काबू हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ी मौके पर पहुंची आग बुझाते वक्त दो कर्मी झुलस गए जिसके चलते हुए दोनों तरफ का रास्ता बंद किया गया।