शिवसागर अंचल के चार पंचायतो में मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार के अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान के तहत चार पंचायत डुमरी,सिलारी शिवसागर और पड़डी पंचायत में राजस्व शिविर लगाए गए है।शिविर को लेकर जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी ने बताया की पंचायतो में लगने वाले शिविर एक सितम्बर से 4 सितम्बर तक राजस्व शिविर लगाए