बाइक सवार बदमाशों ने केन्ट्रा गाड़ी ड्राइवर से मारपीट कर छीने 45 हजार रुपए,पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत, राजाखेड़ा के कांटर रोड की है घटना धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के कांटर रोड पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे आलू से भरी केन्ट्रा गाड़ी के ड्राइवर से बदमाशों द्वारा मारपीट कर 45 हजार रुपए लूट लिए जाने की घटना सामने आई है।